Skip to main content

Art of living satsang update

Make your anger very expensive, very precious. Nobody should be allow to buy it at any cost.
Make your smile cheap. Just let it flow without being asked for. It is the only expression which is closest to your core nature.

अपना गुस्सा बहुत मेहेंगा कर दो. दुनिया मैं कोई उसे नहीं खरीद पाए. वहीँ अपनी मुस्कान इतनी सस्ती कर दो की वोह यूँही प्रकट होती रहे. 

ज़िन्दगी मैं तृप्त रहो. यही सबसे बड़ा गुण है. 

हम भिखारी की तरेह सबसे कुछ न कुछ मांगते रहते हैं. जब कोई भिखारी हमारे सामने आता है तो हम क्या करते हैं. हम चुप चाप रास्ता बदल रहते हैं या फिर गाड़ी की खिड़की ऊपर कर लेते हैं, उसकी तरफ देखतें भी नहीं हैं. प्रकृति का भी व्योहार कुछ इस तरेह से ही होता है. 

कहते हैं जो ध्यानस्त होते हैं, वेद और ज्ञान उनकी तरफ ही अग्रसर होते हैं. जैसे पंडित मंदिर मैं दिन भर वेदों का उच्चारण करते हैं लेकिन फिर भी दुखी  दिखतें हैं, उनके चेहरे पर न तेज होता है न कोई चमक.   ज्ञान मांगने से या फिर दोहराने से नहीं मिलता है. 

Knowledge comes to those who are in meditation. The chanting of old mantras in rudra pooja then becomes familiar. You may not understand the meaning of sanskrit slokas but you get a feeling that you have heard them some where before. They have been part of you.

Nature gives to those who do not demand and are in continuous state of contentment. Nobody likes a beggar, not even nature. It runs away with its resources when you beg in front of it. It releases abundance to one who has stopped asking and is in grateful state.

 अगर कुछ माँगना ही है तो परमात्मा को मांगो, उसको मांगते मांगते कोई कामना नहीं रहती. उसकी कृपा होने से ही वोह    मिलता है और एक बार मुलाकात मैं तुम .ठहर जाते हो. फिर कहीं जाना नहीं होता है.

क्या परमात्मा दुसरे नंबर पर तो नहीं है. जैसे की दूध गैस पर रखा हो और तुम  ध्यान मैं   बैठे हो. ध्यान तो परमात्मा पाने के लिए है लेकिन मन मैं अगर यह डर है की  कहीं दूध न उबल जाये तो दूध नंबर एक और  परमात्मा नंबर दो पर चले गए न. इसी प्रकार ज़िन्दगी मैं  हमारी छोटी छोटी .  मांगे नंबर एक पर आती रहती हैं और वो पूरी होती रहती हैं. हम बीमार होते हैं तो स्वस्थ मांगते हैं और किसी तरेह ठीक हो ही जातें हैं, लेकिन फिर हम बीमार पड़ते हैं और यह प्रक्रिया चलती रहती है. लेकिन जब  हमारी परमात्मा की  मांग पूरी होती है तो फिर वो पूरी ही रहती है.

एक बार एक बालक अपनी परछाईं मैं अपने सर को पकड़ रहा था, लेकिन उसका सर उसके पकड़ से दूर भागता रहता था. वह रोने लगा. एक संत वहां से गुजर रहे थे, नज़ारा देख कर समझ गए और कहा की "बालक, अपने सर पर हाथ रखो." बालक खुश हो गया क्यूंकि अब परछाईं का सर भी उसकी पकड़ मैं आ गया.

Respect and honor the thief too because of him the police,judge,jailor and teachers have employment. Honor the people who fall in the ditches around you to show you that there is a ditch, beware.

-----------------------------------------------------------------------------
Satsang happens in Art of Living ashram on kanakapura road in Bangalore everyday from 6:30PM. You can have dinner at ashram and then come back to your city house.
Satsang means the company of divine. There are many people but if you are a devotee then only you and the divine happen at satsang.
Special thanx to Bala for the free ride to ashram.

Comments

Popular posts from this blog

Shivani, Brahmakumaries and Aastha channel

She comes twice on TV from 7:10 PM to 7:40 PM and 10:30 to 11:00 PM on Aastha channel. The spiritual channel story in India is on same lines as that of Aaj Tak , which was run by local ads before the big boys put ads on them. Today Shivani, a Brahmakumari mentioned that 99% of the cause of anger and frustration is elsewhere, it is not in the spur of the moment, when you hurt somebody or get hurt by somebody. Instead of reacting instantaneously , or pestering the reaction in the mind post the incident till eternity , can you wonder "Why is that soul so angry, what is bothering her? I am sure there is something more than what she has told me now?". The chain of thoughts that emerge lead you to compassion, releases love vibrations into the air. Love has a very subtle medium to reach out. You cannot yell and throw around love and claim that you are helping somebody by your love. You have to surrender to love and let love take over. You cannot correct the world. You can onl

Final Group Sadhana with HariHaran Mani

Today's meditation was drive down the memory lane. The events of the past few months/years simple drizzled in and out. The location had been flat#508 Cassia block in Brigade Millennium. The flat was on rental by  +Hariharan Mani , an +Art of Living  teacher, actuarial practitioner and meditator from Mumbai. It was here that we began our Group Sadhana about a year and half back. Today's idea was from  +Balakrishnan Ganesan  and original idea was from Shuchi. All of us are in photo above. Yesterday Bala said, lets do it for one last time. He messaged again that we had to bring our own yoga mats. There was a time when we had kept one carpet for morning Group Sadhana at Hari's flat. People joined and left us at different points of time. I remembered that Agnihotra Homa was to be performed at sunrise so messaged back that my entry would be delayed. In the end we gave a moist eyes good byes to Mr Hari and his bangalore stay. His memories and common moments will remain wi

सोहम का महत्व - live ashtavakra by Sri Sri RaviShankarji

मैं वही हूँ. न मैं त्रितिये व्यक्ति मैं हूँ, न द्वितीये व्यक्ति मैं हूँ. मैं खुद खुदा हूँ. सो हम. यह नाम तुम्हे दिया गया है. यह तुम नहीं हो. एक बार एक संत जंगल के बीच मैं अपनी झोपड़ी मैं थे. तब वहां कोई ढेर सारा खाना लेके आ गया. उन्हें हैरानी हुई कि ऐसा क्यूं हुआ. तभी वहां ३-४ लोग आये ओर उनसे कहा कि हम भूखे हैं, हमें भोजन चाह्यिये. संत  ने कहा कि मिल जाएगा. वह लोग हैरान हुए ओर कहा कि यहाँ तो कुछ नज़र नहीं आता है. तब संत ने कहा कि "सच है कि मेरे पास कुछ नहीं है, लेकिन मैं जिसके पास हूँ उनके पास सब कुछ है. "   माँ बच्चे  को जन्म देने से पहले ही उसमें दूध आ जाता है. प्रकृति का नियम है कि जहाँ प्यास होनी होती है वहां पहले से पानी व्याप्त होता है. यह दूसरी बात है कि आपको  दीखता नहीं है.   आप पूर्ण हो क्यूंकि आप पूर्ण से बने हो ओर पूर्ण मैं रहते हो ओर पूर्ण मैं जाना है. पूर्ण मैं से पूर्ण को निकालने से क्या पूर्ण अधूरा हो जाता है. आप अकेले से बोर क्यूं होते हैं, क्यूंकि आप ने अपने आप को नीरस कर दिया है. आपके पास जिस परमात्मा को होना था वह आपको कहीं ओर दीखता है. आपके पास